- बिजली अव्यवस्था को लेकर मचा हाहाकार
बदायूं में समाजवादी पार्टी की सरकार के अब तक के कार्यकाल से खुश व्यक्ति खोजने पर ही मिलता है। यहाँ भ्रष्टाचार, लापरवाही और मनमानी चरम पर है, इस से भी बड़े दुर्भाग्य की बात यह है कि कोई सुनने वाला तक नहीं है, जिससे हाहाकार मचा हुआ है।
आम आदमी की कलेक्ट्रेट, विकास विभाग और पुलिस में कोई सुनने वाला नहीं है। पीड़ितों की लगी लाइनें गवाह हैं, पर वरिष्ठ अफसरों पर बाबू, दलाल और नेता इतने हावी हैं कि उनके दिशा-निर्देश तक पर कार्रवाई नहीं हो रही। पैसा और सिफारिश के बिना आम आदमी की कोई सुनने वाला नहीं है, इसके अलावा समाज में ऐसे भी बहुत लोग हैं, जिनका कलेक्ट्रेट, विकास विभाग और पुलिस से वास्ता नहीं पड़ा है, लेकिन ऐसा व्यक्ति शायद ही कोई होगा, जिसका वास्ता बिजली से न हो, पर बिजली की हालत इतनी खराब है कि हर आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है। बिजली की अव्यवस्था को देखते हुए अधिकांश लोग यही कहते सुने जा सकते हैं कि बदायूं कहने भर को ही वीवीआईपी है।
परेशान लोग चुनाव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और हालात नहीं बदले, तो आम आदमी चुनाव में इस बार सपा को सबक सिखाने के लिए आतुर भी नज़र आ रहा है।