अमेरिका में वॉलमार्ट ने लॉबिंग पर 125 करोड़ रूपये खर्च किये हैं, जिससे प्रबल आशंका है कि भारत आने वाली विदेशी कंपनियों ने भारत में भी लॉबिंग की होगी। उक्त उदगार साध्वी चिदर्पिता ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त किये हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एफडीआई को लेकर संसद में जिस तरह से राजनेताओं की भूमिका दिखाई दी, उससे भी लॉबिंग की आशंका और बढ़ ही रही है, इसलिए अब आम जनता के सामने सच आना ही चाहिए, क्योंकि अगर लॉबिंग हुई है, तो यह देश द्रोह से कम नहीं है, ऐसे में पक्ष-विपक्ष सभी पार्टियों के नेताओं की जाँच होना बेहद आवश्यक है। साध्वी चिदर्पिता ने सुप्रीम कोर्ट के जज के अधीन कमेटी गठित कर पूरे प्रकरण की जांच कराने की एवं जांच पूरी न होने तक एफडीआई पर भी रोक लगाने की मांग केंद्र सरकार से की, साथ ही देश की जनता से आह्वान किया कि केंद्र सरकार तीन दिनों के अन्दर अगर जांच का आदेश न दे, तो शहर से लेकर गाँव तक एकजुटता के साथ सभी देश हित में आन्दोलन करने को तैयार रहें।