
विपक्ष और मीडिया जैसे चला रहा है, उत्तर प्रदेश सरकार वैसे चल रही है। अब गृह सचिव अनिल गुप्ता को हटा दिया और उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। उनकी जगह अभी किसी को तैनात भी नहीं किया है। अनिल गुप्ता के पास गृह के साथ कारागार, गोपन, बीजा-पासपोर्ट व सतर्कता विभाग का भी कार्यभार था।