बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में स्थित कस्बा नूरपुर पिनौनी और आसपास के गाँवों में पुलिसिया तांडव बढ़ता जा रहा है। आज जिले के वरिष्ठ अफसरों के नेतृत्व में भारी पुलिस फ़ोर्स ने नूरपुर पिनौनी के साथ आसपास के गाँवों में छापामार अभियान चलाया, जिससे अधिकाँश पुरुष भूमिगत हो गये हैं। कई लोग गिरफ्तार भी कर लिए गये हैं, जिससे चारों ओर दहशत और सन्नाटे का माहौल नज़र आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि कस्बा नूरपुर पिनौनी में 19-20 दिसंबर की रात में अज्ञात पशु तस्कर दो गाड़ियों से किसी समय आये और डेढ़ दर्जन से अधिक सार्वजनिक गायों को काट कर मांस सहित आसानी से फरार हो गये थे। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने उल्टा जवाब देने पर इन्स्पेक्टर की पिटाई लगा दी थी, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता पगलानंद और दीपमाला गोयल सहित 24 लोगों को नामजद करते हुए सैकड़ों अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसी प्रकरण में पुलिस ने अब गिरफ्तारी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि वरिष्ठ पुलिस अफसरों के नेतृत्व में भारी पुलिस फ़ोर्स ने आज नूरपुर पिनौनी में तलाशी अभियान चलाया, जिससे अधिकांश पुरुष भूमिगत हो गये हैं। पुलिस ने पड़ोस के गाँव विजयपुर और गढ़ीखानपुर में भी छापा मारा, जहाँ से कुछ युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से समूचे इलाके में दहशत का माहौल है और नूरपुर पिनौनी के साथ अन्य कई गाँवों की गलियों में सन्नाटा पसर गया है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
15 से अधिक गायों को काट कर मांस भर ले गये तस्कर
गाय काटने के प्रकरण में बवाल, भीड़ ने इन्स्पेक्टर को धुना
One Response to "नूरपुर पिनौनी क्षेत्र में पुलिस का तांडव, कई गिरफ्तार"