गर्मी बहुत तेज पड़ रही हैं और इसका साफ-साफ असर हमारी त्वचा पर दिखने लगा है। ऐसे में आपको अपनी त्वचा के लिए थोड़ा सा समय निकालना होगा। गर्मियों में त्वचा की देखभाल करना बहुत ही जरुरी है। धूप हमारे चेहरे की रंगत छीन लेती है। गर्मियों में कैसे करें सौंदर्य की देखभाल, आइये जानें-
-चंदन को प्राकृतिक और सौंदर्यवर्धक माना जाता रहा है, क्योंकि यह ठंडा होता है। इसके अलावा यह सनबर्न से बचाव करता है। चंदन का तेल एक प्राकृतिक सनस्क्रीन होता है।
-गर्मी के दिनों में चेहरे पर खीरे का रस लगायें। झुलसी हुई त्वचा के लिए यह फायदेमंद है।
-गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए एक चुटकी कपूर को थोड़े से शहद में मिलाकर इससे चेहरा धोयें, चेहरा खिल उठेगा।
-गर्मी के मौसम में नहाने से पहले फेस पर नीम या गुलाब का फेस पैक लगाएं और सूख जाने पर ताजे पानी से साफ कर लें।
-त्वचा पर बर्फ रगडऩे से चेहरे से धब्बे और पिंपल दूर होते हैं।
-गुलाब जल को आईस-ट्रे में जमाकर बर्फ की क्यूब्स को आंखों के इर्द-गिर्द रगडऩा चाहिए। गुलाब जल थकी हुई त्वचा को तरोताजा करता है।
-गर्मी के समय दिन में अगर आप 4 घंटे से भी ज्यादा धूप में रहती हैं, तो फेस पर अच्छी तरह सनस्क्रीन लोशन लगाएं।