उत्तर प्रदेश शासन ने नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘आदर्श नगर योजना’ के अन्तर्गत 13 नगर पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2015-16 में 308.50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
नगर विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार नगर पंचायत, भाटपाररानी, जनपद-देवरिया को 28 लाख रुपये, नगर पंचायत, वजीरगंज, जनपद-बदायूं को 40.50 लाख रुपये, नगर पंचायत रसूलाबाद, जनपद-कानपुर देहात को 37.50 लाख रुपये, नगर पंचायत, तालबेहट, जनपद-ललितपुर को 07.50 लाख रुपये, नगर पंचायत, बल्देव, जनपद-मथुरा को 12.50 लाख रुपये, नगर पंचायत, कुन्दरकी, जनपद-मुरादाबाद को 40 लाख रुपये, नगर पंचायत, सिकन्दरा, जनपद-कानपुर देहात को 20 लाख रुपये, नगर पंचायत, रूरा, जनपद कानपुर देहात को 10 लाख रुपये, नगर पंचायत, सहजनवा, जनपद-गोरखपुर को 10 लाख रुपये, नगर पंचायत, सरायमीर, जनपद-आजमगढ़ को 10 लाख रुपये, नगर पंचायत, धौराटांडा, जनपद-बरेली को 15 लाख रुपये, नगर पंचायत, दोहरीघाट, जनपद-मऊ को 10 लाख रुपये तथा नगर पंचायत, मुहम्मदाबाद, जनपद-मऊ को 17.50 लाख रुपये।
इस प्रकार कुल 308.50 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस धनराशि से 13 नगर पंचायतों द्वारा आदर्श नगर योजना से संबंधित विकास कार्य कराये जायेंगे।