योगी मंत्रिमंडल में युवा, वरिष्ठ, महिलाओं के साथ हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व होगा

योगी मंत्रिमंडल में युवा, वरिष्ठ, महिलाओं के साथ हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व होगा
योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में पदारूढ़ होने जा रही भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे और उनके सहयोग के लिए केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे। योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में स्थान पाने वालों की भी संभवित सूची सामने आ गई है, जिसमें युवा, वरिष्ठ नेता, महिला और जातिगत दृष्टि से सामजंस्य नजर आ रहा है।

योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा, नोएडा से विधायक व गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, इलाहाबाद (पश्चिम) से विधायक व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते सिद्धार्थ नाथ सिंह, सरधना से विधायक व फायर ब्रांड नेता संगीत सोम सिंह, भवन से विधायक सुरेश राणा, लखनऊ कैंट से विधायक रीता बहुगुणा जोशी, लखनऊ सेंट्रल से विधायक ब्रजेश पाठक और पड़रौना से विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम हो  सकते हैं।

भाजपा महिला मोर्च की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह, महाराजपुर सीट से विधायक सतीश महाना, चंदौसी से विधायक गुलाबो देवी, मीरापुर सीट से विधायक अवतार सिंह भड़ाना का नाम संभावित मंत्रियों की सूची में बताया जा रहा है। इसके अलावा कृष्णा पासवान, ओम प्रकाश राजभर, जय प्रकाश निषाद, फागू चौहन, सुनील शाक्य, राजेश अग्रवाल, रमाकांत कुशवाहा, धर्मपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगन प्रसाद सिंह, एसपी सिंह, सत्यदेव पचौरी, बीएल मौर्य, कमलेश सैनी, रामकुमार पटेल, दारा सिंह चौहान, दलबहादुर सिंह, राम नरेश रावत,  महेश चंद गुप्ता और ब्रजेश प्रजापति के नाम भी संभावित मंत्रियों की सूची में बताये जा रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

Leave a Reply