राज्यमंत्री सहित कई किसानों की गेहूं की फसल हुई राख

राज्यमंत्री सहित कई किसानों की गेहूं की फसल हुई राख
खेतों में लगी आग से जलती गेहूं की फसल।
खेतों में लगी आग से जलती गेहूं की फसल।
उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव के साथ तमाम किसानों के गेहूं जल कर राख हो गये। गेहूं जलने से बर्बाद हुए किसानों के घर कोहराम मचा हुआ है।
घटना बदायूं जिले में मुजरिया थाना क्षेत्र के गाँव अलीगंज की है, जहां राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव के भी खेत हैं। बताते हैं कि खेतों से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जिसके तार ढीले हो गये हैं। झूलते तारों के कारण क्षेत्र के लोगों की जान भी दांव पर लगी रहती है, जिससे किसान लाइन सही कराने की लंबे समय से गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के अफसरों ने किसानों की शिकायत पर ध्यान तक नहीं दिया, जिसका दुष्परिणाम आज सामने आ गया।
हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से खेतों में आग लग गई। आग गेहूं के खेतों में तेजी से फैल गई, जिससे राज्यमंत्री की 15 बीघा की फसल सहित तमाम किसानों के लगभग सवा सौ बीघा गेहूं जल कर राख हो गये। गेहूं जलने से बर्बाद हुए परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply