बदायूं जिले में पुलिस कानून का राज स्थापित करने में असफल साबित हो रही है। बदमाशों और दबंगों के हौसले आज भी बुलंद नजर आ रहे हैं। अज्ञात हमलावरों ने एक किसान को अपहरण के बाद धारदार हथियारों से बेरहमी से काटने के जंगल में बाद फेंक दिया। किसान किसी तरह बच तो गया, पर गंभीर रूप से घायल किसान अस्पताल में मौत से जूझ रहा है।
घटना उघैती थाना क्षेत्र के गाँव गोदीनगला की है। बताते हैं कि चन्द्रपाल पुत्र पोपी राम बीती रात घर में अकेला सो रहा था। पत्नी-बच्चे गाँव में ही एक शादी समारोह में गये थे, इस बीच चन्द्रपाल का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। हमलावर बेरहमी से पीटने और धारदार हथियार से काट कर बाजरा की फसल के बीच फेंक गये। पत्नी अनीता समारोह से 11 बजे के बाद घर लौट कर आई, तब उसे चन्द्रपाल के गायब होने की जानकारी हुई। मौके पर ही जमीन पर खून पड़ा था, जिसे देख कर अनीता घबरा गई और फिर शोर मचाते हुए विलाप करने लगी, तो तमाम लोग जमा हो गये।
ग्रामीण रात में ही चन्द्रपाल की खोजबीन में जुट गये, तो गाँव से लगभग दो सौ मीटर दूर चन्द्रपाल बाजरा की फसल के बीच में मरणासन्न अवस्था में पड़ा था। साँसें चलती देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस को कॉल की। घायल चन्द्रपाल को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर उसका उपचार रहे हैं, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस जाँच की औपचारिकता पूरी कर रही है। पुलिस अभी तक न हमलावरों को पकड़ नहीं पाई है और न ही घटना के बारे में कुछ बता पा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)