कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं कोतवाल लोकेंद्र, स्वाले का प्रार्थना पत्र स्वीकृत

कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं कोतवाल लोकेंद्र, स्वाले का प्रार्थना पत्र स्वीकृत
पीड़ित स्वाले चौधरी एवं आरोपी कोतवाल लोकेन्द्र पाल सिंह।

बदायूं जिले में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी का सदर कोतवाल के रूप में लोकेन्द्र पाल सिंह ने उत्पीड़न किया था। तानाशाही दिखाते हुए स्वाले चौधरी की बेरहमी से पिटाई की गई थी, जिस पर प्रदेश भर में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी। अब पीड़ित स्वाले चौधरी ने न्यायालय में दोषियों को दंडित करने की गुहार लगाई है, जिस पर न्यायालय ने सुनवाई शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि 21 मई की रात में जालंधरी सराय में बड़ा बवाल हुआ था, जिसको लेकर तत्कालीन कोतवाल लोकेन्द्र पाल सिंह ने स्वाले चौधरी को न सिर्फ गिरफ्तार किया, बल्कि एक सिपाही से पकड़वा कर कोतवाल ने दरिंदगी की हद पार करते हुए स्वयं स्वाले के गुप्तांगों पर डंडे बरसाये थे। स्वाले की चीखों का भी बेरहम कोतवाल पर कोई असर नहीं हुआ था। स्वाले को पीटते हुए किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया, इस वीडियो को लेकर गौतम संदेश ने मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला उठाया, तो शीर्ष अफसरों ने संज्ञान में लेते हुए कोतवाल को निलंबित कर दिया था एवं वीडियो बनाने के आरोप में सिपाही विक्रांत को भी निलंबित कर दिया गया था।

उक्त प्रकरण में स्वाले चौधरी ने न्यायालय में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। सीजेएम के समक्ष धारा- 156 (3) के अंतर्गत दिए गये प्रार्थना पत्र में पीड़ित स्वाले ने कहा है कि वह लॉ का अंतिम वर्ष का छात्र है, उसके मोहल्ले में 21 मई की रात में झगड़ा हो गया था, जिसके समझौते को लेकर वह कोतवाली गया था, लेकिन निरंकुश कार्य प्रणाली के लिए कुख्यात उस समय के कोतवाल लोकेन्द्र पाल सिंह उसे देखते ही गालियाँ देने लगे, साथ ही सिपाही मोहित कुमार से पकड़वा कर उसके गुप्तांगों पर बेरहमी से डंडे बरसाए एवं सिपाही विक्रांत ने उसकी पिटाई का वीडियो बना कर वायरल किया, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो गई। आरोप है फर्जी मुकदमा में फंसा कर उसे कोतवाल ने जेल भेज दिया, जिससे वह लॉ अंतिम वर्ष की परीक्षा भी नहीं दे सका। पीड़ित ने धारा- 326, 377, 352, 500, 342, 218, 347, 504, 506 और 34 आईपीसी के साथ ही 41 (डी) सीआरपीसी के अंतर्गत दोषियों को दंडित करने की गुहार लगाई है। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए सुनवाई शुरू कर दी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

स्वाले के उत्पीड़न पर एबाद ने कहा कि ऐसे तो जानवर को भी नहीं मारते

यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के गुप्तांगों पर कोतवाल ने बरसाये डंडे

जालंधरी सराय में बवाल, गोलीबारी, हाईवे जाम कर की बसों में तोड़-फोड़

Leave a Reply