बनारस में सांसद धर्मेन्द्र यादव का मोदी-योगी पर जोरदार हमला

बनारस में सांसद धर्मेन्द्र यादव का मोदी-योगी पर जोरदार हमला

बनारस में सांसद धर्मेन्‍द्र यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को देवरिया कांड पर आड़े हाथों लिया। सांसद ने जोरदार आक्रमण करते हुए कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालों की सरकार में ही बेटियां सर्वाधिक असुरक्षित हैं।

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बुधवार को काशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद कहा कि जो लोग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आये थे, उनके राज में ही बेटियां सर्वाधिक असुरक्षित हैं। उन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश में देवरिया के शेल्‍टर होम में हो रहे देह व्यापार को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार हुए मोदी-योगी सरकार को असंवेदनशील बताया।

सांसद ने कहा कि उन्होंने प्रकरण को कल ही सदन में उठाया था, ये बेहद संवेदनशील और गंभीर बात है। चाहे बिहार के मुजफ्फरपुर की बच्‍चियों का मामला हो, देवरिया की 44 बच्‍चियां हों, हरदोई में भी 18 बच्‍चियों के बारे में खुलासा हुआ है, यह सरकार की नाकामी है, बच्‍चियों के प्रति असंवेदनशीलता है, यह बहुत दुःखद है।

सांसद धर्मेन्द्र यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के पिता की तेरहवीं संस्कार में भी शामिल हुए और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, उनके साथ संग्राम सिंह यादव के अलावा कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply