उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुनहरा मार्ग पर स्थित जीवन दीप आश्रम के संस्थापक यतीन्द्रानंद गिरी राजनैतिक रूप से महत्वाकांक्षी दिखाई देते हैं, जिससे वे विवादित हरकतें करते रहते हैं, उनकी फेसबुक वॉल पर ऐसी पोस्ट दिख जायेंगी, जो संत परंपरा के अनुरूप सही नहीं कही जा सकती हैं। माना जाता है कि वे विवादों के द्वारा सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं। गाड़ी और गनर के साथ ऐश्वर्य-वैभव का दिखावा करते देखे जा सकते हैं, वे अभी कुछ और बड़ा चाहते हैं, जिससे राजनैतिक गतिविधियों में बेहद सक्रिय दिखाई देते हैं।
खैर, हाल-फिलहाल प्रकरण यतीन्द्रानंद को धमकी देने का सामने आया है, उन्हें धमकी वास्तव में दी गई है या, यह किसी का स्टंट है, इसका खुलासा पुलिस की जाँच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा। यतीन्द्रानंद के शिष्य मोहित उपाध्याय ने हरिद्वार के एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें कहा गया है कि 8 फरवरी 2022 को आश्रम में एक रजिस्टर्ड पत्र आया। पत्र में लिखा है कि तुमने हम मुसलमानों को अजगर और जिहादी बिल्ली कहा है, यही अजगर तुम काफिरों को नेस्तनाबूत कर देंगे, इस जहाँ से नामोनिशान मिटा देंगे, आइंदा मुस्तकबिल हिम्मत न जुटा पाओगे, इस तरह कहने के लिए जल्द तुम काफिरों का इंतकाल होगा। तुम एक-एक फिरकापरस्तों की लिस्ट तैयार है। बच नहीं पाओगे।
पत्र में प्रेषक के स्थान पर जुबैर मलिक 107/112, जेके नगर करेली- इलाहाबाद, पिन- 211016, मो.- 8882804331 लिखा है। 16 फरवरी को एसएसपी को दिए गये प्रार्थना पत्र में जुबैर को इंडियन मुजाहिदीन का बताया गया है। मोहित ने एसएसपी- हरिद्वार के अलावा डीएम, उत्तराखंड के गृह सचिव, डीजीपी, यूपी के गृह सचिव, डीजीपी और प्रयागराज के एसएसपी-डीएम को प्रतिलिपि भेजते हुए यतीन्द्रानंद को सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई है।
यह भी बता दें कि बड़े नेताओं और बड़े अफसरों से मिलना, उनके आवास और कार्यालय में जाकर शॉल एवं फूल भेंट करना यतीन्द्रानंद का स्वभाव है, ऐसे फोटोज से उनकी फेसबुक वॉल भरी हुई है, साथ ही कवर पेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डीपी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ लगी है, इससे स्पष्ट हो जाता है कि वे सामाजिक और राजनैतिक तौर पर स्वयं को शक्तिशाली दर्शाना चाहते हैं। आध्यात्मिक गतिविधियों से अधिक उनकी वॉल पर राजनैतिक हल-चल दिखाई देती है। हालाँकि वे भाजपा पर भी कटाक्ष करते दिखाई देते हैं। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की प्रक्रिया की उन्होंने एक पोस्ट में मौसम से तुलना की है, इसी तरह भगवाधारी यतीन्द्रानंद ने मुस्लिम लिबास धारण किये हुए महिलाओं की अश्लील फोटो शेयर की है, ऐसे विवादों के द्वारा वे खबरों में बने रहने का प्रयास करते रहते हैं। बात उक्त धमकी वाले प्रकरण की करें तो, उसकी सच्चाई पुलिस की जाँच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)