लड़की को हरिद्वार लेकर पहुंचा मालिशानंद, विरोध करने पर साध्वी को बेरहमी से पीटा

लड़की को हरिद्वार लेकर पहुंचा मालिशानंद, विरोध करने पर साध्वी को बेरहमी से पीटा

हरिद्वार में देर रात यौन उत्पीड़न के आरोपी एक कथित संत द्वारा एक साध्वी की बेरहमी से पिटाई लगा दी गई। साध्वी घायल बताई जा रही है पर, लोक-लाज के चलते मौन है। घायल साध्वी ने स्वयं को कुटिया में बंद कर लिया है। कथित संत मालिशानंद और मालिश वाले बाबा के नाम से भी कुख्यात है।

पढ़ें: चिन्मयानंद ने फैलाई हार्ट अटैक की अफवाह, जांच में निकला लूज मोशन

बताते हैं कि एक कथित संत पर उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहाँपुर में यौन उत्पीड़न के दो मुकदमे दर्ज कराये गये थे। एक वर्ष- 2011 में और दूसरा मुकदमा वर्ष- 2019 में दर्ज कराया गया था, दोनों ही लड़कियाँ कथित संत की छात्रायें हैं। पहला मुकदमा उच्च न्यायालय- इलाहाबाद में विचाराधीन है एवं दूसरे मुकदमे में कथित संत को लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए न्यायालय से दोष मुक्त किया जा चुका है, जबकि दूसरे मुकदमा में एफआईआर उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप से हुई थी। न्यायालय के आदेश पर गठित एसआईटी ने विवेचना की थी। तमाम साक्ष्य जुटाने के बाद आरोप पत्र दायर किया गया था पर, दबाव के चलते सरकारी वकील ने न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत ही नहीं किये, जिससे आरोपी कथित संत दोष मुक्त हो गया। हालाँकि न्यायालय को लेकर अन्य कई तरह की चर्चायें की जाती रही हैं, पर उस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता।

पढ़ें: कहाँ गई चरित्रहीन पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद की पत्नी अमितानंद?

पहला मुकदमा दर्ज कराने वाली कथित पीड़िता भी आरोपी कथित संत के पक्ष में शपथ पत्र दे चुकी है, इसके बदले में कथित संत ने कथित पीड़िता को नोयडा में फ्लैट, कार सहित अन्य तमाम कीमती सामान और मोटी रकम दी है। देर-सवेर पहले मुकदमे में भी आरोपी कथित संत दोष मुक्त कर दिया जायेगा। बात करते हैं देर रात घटित हुई वारदात की। सूत्रों का कहना है कि दूसरा मुकदमा दर्ज कराने वाली लड़की आरोपी कथित संत के साथ कार द्वारा रविवार को शाहजहाँपुर से हरिद्वार साथ आई थी, यहाँ भी एक साध्वी रहती है, जो लड़की के आने से भड़क गई।

पढ़ें: दहशत में है चिन्मयानंद केस का गवाह, न्यायालय और पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र

सूत्रों का कहना है कि कथित संत लड़की के साथ रविवार को देर रात पहुंचा था, सो लड़की के साथ अपने कमरे में सो गया। सोमवार को दोपहर के समय साध्वी ने लड़की लाने का कारण पूछा तो, कथित संत ने यह कह कर टाल दिया कि भ्रमण करने आई है, कल चली जायेगी। साध्वी को मंगलवार को यह पता चल गया कि साथ में आई वही लड़की है, जिसने कथित संत पर मुकदमा दर्ज कराया था तो, वह भड़क गई, इस पर कथित संत ने लाठी से साध्वी को बेरहमी से पीट दिया। बताते हैं कि साध्वी घायल हो गई है पर, लोक-लाज के चलते वह चुप है और उसने स्वयं को कुटिया में बंद कर लिया है, साथ ही कथित संत राजनैतिक तौर पर बेहद मजबूत बताया जाता है, जिससे पुलिस उसके विरुद्ध कार्रवाई करेगी भी नहीं, इसके अलावा शिकायत करते ही उसे यहाँ से भगा दिया जायेगा, वह इसलिए भी मौन है। साध्वी दिल्ली की मूल निवासी बताई जाती है।

बताते हैं कि हरिद्वार में काफी हंगामा होने के कारण कथित संत साथ गई लड़की को छोड़ने बुधवार को शाहजहाँपुर आयेगा। हालाँकि वह लड़की को पन्द्रह दिन के लिए लेकर गया था। संभावना यह भी जताई जा रही है कि कथित संत लड़की के साथ किसी दूसरे स्थान पर भी जा सकता है। सूत्र का कहना है कि शाहजहाँपुर जाने से पहले कथित संत लड़की के साथ एक-दो रात गढ़मुक्तेश्वर में भी गुजार सकता है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि कथित संत कई लड़कियों के बीच में बुरी तरह फंस गया है। पहला मुकदमा दर्ज कराने वाली छात्रा ने वर्तमान में रह रही लड़की को शाहजहाँपुर से भगाने की शर्त रखी थी, जिसे भगा दिया। हरदोई से आई एक नई लड़की ने दूसरा मुकदमा दर्ज कराने वाली लड़की से दूर रहने की शर्त रखी लेकिन, रविवार को दूसरा मुकदमा दर्ज कराने वाली लड़की को लेकर कथित संत हरिद्वार चला गया तो, हरदोई वाली लड़की भी तांडव कर रही है, साथ ही जिस लड़की को नोयडा में फ्लैट दिला कर रखैल बनाया है, वो हरदोई वाली लड़की के आने से आक्रोशित हो गई है और फेसबुक पर खुलेआम लिख रही है, वहीं हरिद्वार में देर रात बवाल हो ही गया।

बताते यह भी हैं कि कथित संत अय्याशी में बाधा बनने वाली परिवार की ही एक लड़की को लखनऊ भेज चुका है, जिससे कई सारी रखैलें अचानक से जमा और हावी हो गई हैं, जबकि लखनऊ वाली लड़की रखैलों को आस-पास नहीं फटकने देती थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि नोयडा वाली रखैल हरिद्वार जाने वाली थी पर, उसकी भाभी की कोरोना से मृत्यु हो गई, जिससे उसकी जगह कथित संत दूसरी लड़की को ले गया, जिसके कारण बड़ा बवाल हो गया है। राजनैतिक, सामाजिक और कानूनी तौर पर फजीहत होने के बावजूद कथित संत सुधर नहीं रहा है, अब इसके पाप का घड़ा इसकी रखैलें ही फोड़ेंगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply