उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुश कर देने वाली खबर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सरगर्मियां तेजी से चल रही हैं। सरकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के नाम लगभग तय कर चुकी है, जिनकी घोषणा शीघ्र की जा सकती है। सब कुछ सही रहा, तो जनवरी माह में रिक्त पदों पर भर्तियां शुरू हो सकती हैं।
समाजवादी पार्टी की सरकार में तमाम पदों के लिए नियुक्तियां निकाली गईं, लेकिन अधिकांश नियुक्तियां विवादों के चलते लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाईं। बेरोजगार युवाओं के फॉर्म भरने और फीस जमा करने में जमकर रूपये बर्बाद हुए थे, इससे करोड़ों रुपया सरकार के खाते में जमा हुआ था। अब भाजपा सरकार ने नियुक्तियों को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। न्यायालय से मुक्त होने के बाद सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम लगभग तय कर लिए हैं, जिनकी घोषणा शीघ्र की जा सकती है। मुख्यमंत्री स्वयं देख रहे हैं और अति शीघ्र निर्णय लेने वाले हैं।
प्रदेश के विभिन्न विभागों में हजारों पद रिक्त हैं, जिनमें से अधिकांश नियुक्तियां सेवा चयन आयोग को ही करनी है। सब कुछ सही रहा, तो जनवरी माह में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। समूह ग और ख के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पहले से ही समाप्त की जा चुकी है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि नियुक्तियां पारदर्शी वातावरण में होंगी, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)