बदायूं जिले के कस्बा उझानी निवासी जुझारू व कर्मठ भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा को बड़ा पुरस्कार मिल गया है। वीएल वर्मा को उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम लिमिटेड का अध्यक्ष बना कर मंत्री का दर्जा दे दिया गया है, जिससे कार्यकर्ता झूम उठे हैं।
पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं के कारण ई-टेंडरिंग में संशोधन कर दिया गया है
गौतम संदेश ने चार दिन पूर्व ही लिखा था कि आशा के अनुरूप वीएल वर्मा को दायित्व नहीं दिया गया है। गौतम संदेश के संकेत को हाईकमान ने समझा और वीएल वर्मा को बुला कर उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व दे दिया गया। सूचना के अनुसार वीएल वर्मा को उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम लिमिटेड का अध्यक्ष बना मंत्री का दर्जा दिया गया है, यह खबर जैसे ही जिले के कार्यकर्ताओं को मिली तो, वे झूम उठे।
भाजपा विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि वीएल वर्मा ने जिस स्तर से मेहनत की है, उसके अनुसार वे बड़े दायित्व के अधिकारी थे, उन्हें दायित्व मिलने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वीएल वर्मा का जिले में भव्य स्वागत किया जायेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)