उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आईएएस अफसरों के बाद आईपीएस अफसरों को भी योग करा दिया। कुछेक अफसरों का प्रमोशन हो गया था, जिससे उन्हें नई तैनाती दी गई है, इनमें बदायूं के एसएसपी चन्द्रप्रकाश का नाम शामिल है, वे डीआईजी बन गये हैं। कुल 43 आईपीएस अफसर प्रभावित हुए हैं, इसके अलावा 22 पीसीएस अफसर भी बदले गये हैं।
पद्मजा चौहान को आईजी भर्ती बोर्ड, गोरखपुर के एसएसपी को लव कुमार को डीआईजी कारागार प्रशासन, बदायूं के एसएसपी चंद्रप्रकाश को डीआईजी पीटीएस उन्नाव, प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी कारगार प्रशासन, वैभव कृष्ण को एसएसपी गाजियाबाद, एचएन सिंह को 23वीं वाहिनी मुरादाबाद का सेनानायक, डॉ. अजय पाल को एसएसपी नोएडा, देवरंजन वर्मा को एसपी शामली, संतोष कुमार को एसपी प्रतापगढ़, शगुन गौतम को एसपी पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, अशोक कुमार को एसएसपी बदायूं बनाया गया है।
लल्लन सिंह को एसपी गोंडा, उमेश कुमार सिंह को एसपी बिजनौर, प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मथुरा, स्वप्निल ममगई को सेनानायक 44वीं वाहिनी मेरठ, राहुल राज को एसपी बलिया, अनिल कुमार को सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ, सलमान ताज पाटिल को एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ, ओपी सिंह को एसपी ललितपुर, शलभ माथुर को एसएसपी गोरखपुर और सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को एसपी कार्मिक बनाया गया है।
पीसीएस अफसरों में बदायूं के मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पांडेय को हटा कर निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है, उनकी जगह उमाकांत त्रिपाठी को सीडीओ बना कर भेजा गया है एवं संजय सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं, साथ ही एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव को बरेली में एडीएम वित्त एवं बदायूं में मनोज पांडेय को एडीएम प्रशासन बनाया गया है। शीलधर यादव को अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, उमेश नारायण पांडेय को सीडीओ अंबेडकर नगर, अरुण कुमार सिंह को खीरी का एडीएम वित्त बनाया गया है, साथ ही डॉ. वन्दना वर्मा विशेष सचिव संस्कृति एवं अवधेश मिश्रा बिजनौर में एडीएम वित्त का दायित्व संभालेंगे। अभी और तबादले होने की संभावना जताई जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)