उत्तर प्रदेश में विधायक ही चर्चा का विषय बने हुए हैं। बलिया जिले में विधायक सुरेन्द्र सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को बैठक के दौरान डीएम के सामने ही पीटना शुरू कर दिया। विधायक और उनके समर्थकों से छुड़ा कर डीएम डीआईओएस को अपने साथ ले गये। बताया जा रहा है कि डीआईओएस ने विधायक की सिफारिश पर काम नहीं किया था, जिससे विधायक भन्नाये हुए थे।
बरेली जिले में विधायक पप्पू भरतौल पर भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज हो गया है। भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल पर आरोप है कि शुक्रवार को दस मोहरर्म के मौके पर कलारी गांव में लोगों ने उमरिया जाने वाले रास्ते पर ट्रालियां खड़ी कर के ताजिया का रास्ता रोकने की कोशिश की थी, इस पर विवाद खड़ा हो गया था। पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, इस मौके पर पहुंचे विधायक पप्पू भरतौल एसपी सिटी अभिनंदन सिंह व सीओ कुलदीप कुमार पर भड़क उठे थे, उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हो गई थी, जिसके बाद विधायक ने लोगों से कहा कि लाओ मिट्टी का तेल, मैं यहीं आग लगा लेता हूँ। विधायक के साथ गाँव वाले भी आत्मदाह के लिए तैयार हो गए थे, इस प्रकरण में पुलिस ने बिथरी चैनपुर थाने में विधायक समेत 31 नामजद और 150 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा कैंट थाने में विधायक, उनके बेटे समेत दो दर्जन पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है।
इसी तरह जिला कासगंज के विधायक देवेंद्र राजपूत ने बिजली घर पर तीन दिन पहले जूनियर इंजीनियर की पिटाई कर दी थी। नलकूप संयोजन के मामले में अवर अभियंता द्वारा उनके मन-माफिक रिपोर्ट न लगाने से विधायक नाराज थे। जूनियर इंजीनियर ने विधायक समेत दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)