उत्तर प्रदेश में 36 आईपीएस अफसरों के दायित्वों में परिवर्तन कर दिया गया है। उन्नाव कांड में आलोचनाओं का सामना कर रहीं पुष्पांजलि देवी को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में भेजा गया है, इसके अलावा आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, फिरोजाबाद, बहराइच, बलरामपुर, मैनपुरी, पीलीभीत, हापुड़ और संभल के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है। मेरठ की तेजतर्रार एसएसपी मंजिल सैनी अवकाश पर चली गई हैं।
मंजिल सैनी के अवकाश पर जाने के कारण राजेश कुमार पांडेय को एसएसपी मेरठ, अजय कुमार साहनी को एसएसपी अलीगढ़, शिवसिम्पी चिनप्पा को एसपी शाहजहाँपुर, पुष्पांजलि को मुख्यालय से सम्बद्ध, रामलाल वर्मा को एसपी लखीमपुर खीरी, कृष्ण बहादुर सिंह को एसएसपी बुलंदशहर, मुनिराज जी को एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ, हरीश कुमार को एसपी उन्नाव, अशोक कुमार चतुर्थ को एसपी श्रावस्ती, विजय ढुल को एसपी मानवाधिकार लखनऊ, राहुल यादवेंद्र को एसपी फिरोजाबाद, मनोज कुमार को एसएसपी फैजाबाद, सभाराज को एसपी बहराइच, जुगुल किशोर को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद, राजेश कुमार को एसपी बलरामपुर बनाया गया है।
प्रमोद कुमार प्रथम को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी, अजय शंकर राय को एसपी मैनपुरी, राजेश एस. को सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसपी सीतापुर, बालेंदु भूषण सिंह को एसपी पीलीभीत, कलानिधि नैथानी को एसएसपी बरेली, जोगेंद्र कुमार को एसपी एटीएस लखनऊ, संकल्प शर्मा को एसपी हापुड़, हेमंत कुटियाल को सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ, हिमांशु कुमार को एसपी रेलवे झांसी, मोहित गुप्ता को एसपी यूपी- 100 लखनऊ, संजय कुमार को एसपी अभिसूचना लखनऊ, उपेंद्र कुमार अग्रवाल को एसपी कानून व्यवस्था मुख्यालय, रविशंकर छवि को एसपी आजमगढ़, आरएम भारद्वाज को एसपी संभल, सुभाष सिंह बघेल को पुलिस उप-महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ, उमेश कुमार को पुलिस उप-महानिरीक्षक कारागार प्रशासन, राकेश शंकर को पुलिस उप-महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ, जीतेंद्र कुमार शुक्ला को पुलिस उप-महानिरीक्षक अभिसूचना, रवीना त्यागी को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कानपुर नगर और पूजा यादव को एएसपी फतेहपुर बनाया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)