उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने नये पुलिस महानिदेशक को खोज लिया है, जो ईमानदार सुलखान सिंह की तरह ही अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रहेंगे। 1983 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश सिंह यूपी के नये डीजीपी होंगे।
ओमप्रकाश सिंह मूल रूप से बिहार में स्थित जिला गया के निवासी हैं, वे अल्मोड़ा, खीरी, बुलंदशहर, लखनऊ, इलाहाबाद और मुरादाबाद जैसे बड़े जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाल चुके हैं, वे लखनऊ के तीन बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं, इसके अलावा उन्हें आजमगढ़ और मुरादाबाद के डीआईजी एवं मेरठ जोन के आईजी रहने का भी अनुभव है, साथ ही सीआरपीएफ में कार्य करने का विशाल अनुभव रखते हैं, वे वर्तमान में दिल्ली में सीआईएसएफ के डीजी हैं।
ओपी सिंह को उत्तर प्रदेश के आपराधिक क्षेत्रों की जानकारी है, जिससे उन्हें प्राथमिकता दी गई है। रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भेंट की, जिसके बाद सरकार की ओर से प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में उनके नाम की घोषणा कर दी गई। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें कार्यभार ग्रहण करने में तीन-चार दिनों का समय लगता है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)