लखनऊ में शनिवार को आईपीएस और आईएएस के बीच गुलाबी ठंड में खेले गये क्रिकेट मैच को लेकर वातावरण गर्मा गया है। आईपीएस ने जीत को इस तरह सेलिब्रेट करना शुरू दिया कि सीधी चोट आईएएस के स्वाभिमान पर जाकर लगी, जिससे आईएएस ने भी जवाबी हमला कर दिया, दोनों के बीच शुरू हुई जंग चर्चा का विषय बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को आईएएस इलेवन और आईपीएस इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया था। कप्तान नवनीत सहगल ने टॉस जीता था, उन्होंने पहले बल्लेबाजी की। आईएएस इलेवन टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाये थे। जवाब में आईपीएस इलेवन की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो आईपीएस इलेवन ने आसानी से 16.6 ओवर में जीत का आंकड़ा छू लिया था। जीत के बाद आईपीएस एसोसियेशन के ट्वीटर से फोटो शेयर किये गये, जिस पर लिखा गया कि जीत हमारे डीएनए में है और हमारा डीएनए बेहतर है।
आईपीएस एसोसियेशन का ट्वीट आईएएस एसोसियेशन को बुरा लगना स्वाभाविक था, क्योंकि मैत्रीपूर्ण मैच को आईपीएस एसोसियेशन ने डीएनए से जोड़ दिया, इस पर आईएएस एसोसियेशन की ओर से जवाब दिया गया कि फ्रेंडली मैच को डीएनए टेस्ट में न बदलें, जिसके बाद अहंकार और स्वाभिमान के बीच का अंतर स्पष्ट हो गया, तो ट्वीटर की बात चर्चा का विषय बन गई।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: गुलाबी ठंड में मस्ती करते हुए आईपीएस ने आईएएस को धो डाला