लखनऊ में आज आईपीएस ने मस्ती-मस्ती में आईएएस को धो डाला। मौका था क्रिकेट मैच का, जिसमें आईपीएस इलेवन ने आईएएस इलेवन को आसानी से हरा दिया। दर्शक दीर्घा में प्रदेश के शीर्ष अफसर और उनकी पत्नियाँ भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने जमकर कर मस्ती की।
आईएएस इलेवन के कप्तान नवनीत सहगल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, तो आईएएस इलेवन टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाये। आईएएस इलेवन की ओर से बल्लेबाज गौरंग राठी ने 58 और अजय यादव ने 42 रन बनाये, वहीं आईपीएस इलेवन के गेंदबाज श्लोक कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। आईपीएस इलेवन की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो आईपीएस इलेवन ने आसानी से 16.6 ओवर में जीत का आंकड़ा छू लिया। आईएएस इलेवन के गेंदबाज आईपीएस इलेवन का मात्र एक विकेट ही गिरा पाये, जो अनुराग यादव ने लिया। आईपीएस इलेवन की ओर से बल्लेबाज संजीव सुमन 68 रन बना कर नाबाद रहे, वहीं डीएस चौहान ने 46 रन की शानदार पारी खेली।
प्रदर्शन के आधार पर आईपीएस श्लोक कुमार और आईएएस अनुराग यादव सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किये गये। आईपीएस संजीव सुमन और आईएएस गौरंग राठी को सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज माना गया, वहीं आईपीएस डीएस चौहान और विजय किरन आनंद को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक घोषित किया गया। आईएएस इलेवन की ओर से नवनीत सहगल (कप्तान), गौरंग राठी, रवींद्र कुमार, अजय यादव, अनुराग यादव, राजकमल, विजय किरन आनंद, पंकज यादव, जोगिंदर, अवनीश और भूपेंद्र कुमार खेले, वहीं आईपीएस इलेवन की ओर से डीएस चौहान (कप्तान), संजीव सुमन, अखिल कुमार, आलोक सिंह, ए. सतीश गणेश, संजीव त्यागी, अभिषेक यादव, श्लोक कुमार, शैलेश पांडेय, रोहन पी. कनय और नितिन तिवारी ने मोर्चा संभाला। अंपायर की भूमिका एसके सिंह और कुलदीप ने निभाई एवं स्कोरर एसपी सिंह रहे।
मैच का आनंद आईएएस और आईपीएस अफसरों की पत्नियों ने भी लिया, साथ ही डीजीपी सुलखान सिंह पत्नी सहित उपस्थित रहे, इनके अलावा वरिष्ठ अफसर जावेद उस्मानी, आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीर कुमार सहित अन्य तमाम अफसरों ने क्रिकेट मैच का आनंद लिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)