उत्तर प्रदेश में अव्यवस्थाओं के चलते बेकसूर लोगों की जान जाने का क्रम जारी है। लखीमपुर खीरी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। 17 लोगों को लेकर जा रहा टाटा मैजिक खड़े हुए ट्रक से टकरा गया।
शनिवार सुबह 17 लोगों को लेकर टाटा मैजिक शाहजहांपुर से सीतापुर जा रहा था, इसी दौरान लखीमपुर खीरी जिले में थाना पसगवां क्षेत्र की उचौलिया चौकी क्षेत्र में स्थित नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में घुस गया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गये। घायलों को शाहजहाँपुर ले जाते समय एक घायल ने दम तोड़ दिया, साथ ही एक घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में दो महिलायें हैं।
उक्त भयावह हादसे में छोटे-छोटे बच्चे भी शिकार हुए हैं, जो घायल हैं। दो-तीन वर्ष के बच्चों के साथ तीन माह का बच्चा भी है, जिसे देख कर हर किसी की आंख नम हो जा रही है। बच्चे इतने छोटे हैं कि वे कुछ बता ही नहीं पा रहे हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उक्त घटना पर दुःख जताया है, साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के निर्देश देते हुए सभी प्रभावितों को राहत एवं हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)