उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश में डच सहयोग से नवीन तकनीकी का प्रयोग कर कम लागत एवं कम समय में अच्छी सड़कों के निर्माण हेतु आगामी 8 एवं 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर का कार्यशाला का आयोजन कराया जायेगा, जिसमें टेक्नोलाॅजी पार्टनर के साथ-साथ भारत सरकार के मंत्रिगण एवं अन्य नवीन तकनीकी भिज्ञ सहित लगभग 200 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश बनेगा, जहां पर नवीन तकनीकी का प्रयोग कर कम लागत एवं कम समय में अच्छी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्य प्रदेशों की अपेक्षा कम समय में लखनऊ मेट्रो के निर्माण कार्यों का गुणवत्ता के साथ निर्माण कराकर अन्य प्रगतिशील परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण कराकर उ0प्र0 अन्य मामलों में भी अग्रणी प्रदेश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नवीन तकनीकी का प्रयोग कर पात्र लाभार्थियों को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण भी दिलाया जोयेगा।
मुख्य सचिव मंगलवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में नीदरलैण्ड्स के राजदूत के साथ आये प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 7 शहरों को स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत चयनित कराकर चयनित शहरों का विकास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि, पशुपालन, पर्यटन, नगरीय योजनाओं सहित अन्य विकासकारी योजनाओं में गति लाकर प्रदेश के विकास गति में तेजी लाई जा रही है।
नीदरलैण्ड्स के राजदूत ने प्रदेश के विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं की सराहना करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास योजनाओं की गति से आभास हो रहा है कि उत्तर प्रदेश विकास में देश का प्रथम प्रदेश बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास हेतु नगर विकास, व्यवसायिक शिक्षा, लोक निर्माण एवं अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में और अधिक गति लाने हेतु नीदरलैण्ड पूरा सहयोग करेगा। वार्ता में प्रमुख सचिव, नगर विकास मनोज कुमार सिंह, सचिव व्यवसायिक एवं प्राविधिक शिक्षा भुवनेश कुमार, विशेष सचिव, लोक निर्माण डाॅ. राजशेखर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा नीदरलैण्ड्स के प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य भी उपस्थित थे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)