बदायूं शहर में एक सांड को जहर देने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सांड बेकाबू होकर इधर-उधर भागने लगा, जिससे लोगों की जान पर बन आई। सूचना पर पुलिस पहुंच तो गई, लेकिन तमाशबीन ही बनी रही। अन्य संबंधित विभागों के अफसर पहुंचे भी नहीं।
घटना पनबढ़िया चौक की है। बताते हैं कि यहाँ एक सांड रहता है, जो अभी कुछ देर पहले अचानक अजीब हरकतें करने लगा। चीखने लगा, साथ ही इधर-उधर दौड़ने लगा, जिससे राह चलने वालों के साथ मोहल्ले के लोगों की जान पर बन आई।
परेशान लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस पहुंच तो गई, लेकिन तमाशबीन ही बनी रही। पशु व वन विभाग के अफसर तो पहुंचे भी नहीं। थकहार कर किसी तरह नागरिकों ने ही सांड पर काबू पाया। जेसीबी के द्वारा उसे बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सांड को किसी ने जहर दे दिया है, लेकिन उसके उपचार की किसी को परवाह नहीं है।