समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छाये हुए हैं। सोमवार को दिन भर उनकी तस्वीरें छाई रहीं, इसी तरह मंगलवार को भी वे चर्चा का विषय बने रहे। अखिलेश यादव की जमकर प्रशंसा की जा रही है और लोग उनकी तस्वीरों को लगातार शेयर व री-ट्वीट करते नजर आ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाईवे पर कुछ घायलों की मदद की, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अखिलेश यादव दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आगरा एक्सप्रेस- वे पर एक जानवर को बचाने के प्रयास में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में इस्कॉन मंदिर के भक्त थे, जो घायल हो गये थे। हाईवे से गुजर रहे अखिलेश यादव ने घायलों को देखा तो, वे न सिर्फ रुके बल्कि, उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया। अखिलेश यादव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि आवारा पशुओं से हाईवे मुक्त रखने के उचित प्रबंध होने चाहिए।
यह भी बता दें कि सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं के साथ दोस्ताना अंदाज वाली अखिलेश यादव की तस्वीरें छाई रहीं और आज मंगलवार को उनकी घायलों की मदद करने वाली तस्वीरें चर्चा का विषय बन गईं। अखिलेश सोशल साइट्स पर लगातार दो दिनों से छाये हुए हैं, उनकी तस्वीरें लगातार शेयर और री-ट्वीट की जा रही हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)