बदायूं स्थित जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में तैनात परियोजना निदेशक के पद पर तैनात रामरक्षपाल सिंह यादव का शासन ने जनपद इटावा के लिए तबादला कर दिया है, उनकी जगह इटावा में परियोजना निदेशक रविन्द्र नाथ सिंह को बदायूं में भेजा गया है। तबादला आदेश की सूचना पहुंचते ही जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के साथ विकास भवन के अन्य विभागों में तैनात कर्मचारी भी खुशी मनाने लगे। त्रस्त कर्मचारी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं, साथ ही सांसद धर्मेन्द्र यादव की जय-जयकार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अपनी निधि से संबंधित प्रकरण में विधायक आशीष यादव ने पीडी रामरक्षपाल सिंह यादव की सांसद धर्मेन्द्र यादव से शिकायत की थी, जिस पर सांसद ने रामरक्षपाल सिंह यादव को तलब कर लिया था और जमकर हड़काया था। माना जा रहा है कि रामरक्षपाल सिंह यादव का तबादला सांसद की चेतावनी का ही असर है। सूत्रों का यह भी कहना है कि रामरक्षपाल सिंह यादव का तबादला इरादे से इटावा इसलिए कराया गया है, ताकि उनकी अभद्रता करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके। बता दें कि रामरक्षपाल सिंह यादव से न सिर्फ कर्मचारी त्रस्त थे, बल्कि सत्ता पक्ष के नेता भी सार्वजनिक रूप से उनके विरुद्ध बयान दे चुके हैं, इसके बावजूद रामरक्षपाल सिंह यादव पद पर लंबे समय तक बने रहे।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक