मैं पहले ही कर चुका हूँ नगर पंचायत के नये भवन का लोकार्पण: कुरैशी

मैं पहले ही कर चुका हूँ नगर पंचायत के नये भवन का लोकार्पण: कुरैशी

बदायूं जिले के कस्बा वजीरगंज में बुधवार को होने वाले नव-निर्मित भवन के लोकार्पण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। निवर्तमान चेयरमैन उमर कुरैशी का आरोप है कि वे भवन का पहले ही लोकार्पण कर चुके हैं, इसलिए पुनः लोकार्पण करना गलत है।

वजीरगंज नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन उमर कुरैशी का कहना है कि नगर पंचायत का नवीन भवन बनने के बाद उन्होंने लोकार्पण किया था, जिसका पत्थर भी लगवाया गया था, लेकिन सत्ता के दबाव में उनके नाम का पत्थर हटा दिया गया है। उमर कुरैशी का आरोप है कि उनके द्वारा लोकार्पण करने के बावजूद भवन का पुनः लोकार्पण करना नियम और परंपरा के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कर्मचारियों और सत्ताधारियों की दबंगई को आम जनता देख रही है, जिसका जनता चुनाव में बदला लेगी।

उमर कुरैशी ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद इस तरह की दबंगई नहीं करनी चाहिए, यह परंपरा गलत है, जिसे हर कोई गलत बता रहा है। उन्होंने कहा कि उनके नाम के पत्थर को हटाने की घटना दुःखद है, वे इसके विरोध में जनता की अदालत में जायेंगे और उन्हें विश्वास है कि इस दबंगई का बदला जनता चुनाव में लेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: वजीरगंज में हुए विकास कार्यों को सुरेश खन्ना करेंगे जनता को समर्पित

पढ़ें: अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे, तो वे राजनीति से स्वयं हट जायेंगे: महेश

Leave a Reply