नियम विरुद्ध टेंडर देने को दबंग ठेकेदारों ने ईओ को घर पर घेर कर धमकाया

नियम विरुद्ध टेंडर देने को दबंग ठेकेदारों ने ईओ को घर पर घेर कर धमकाया

बदायूं जिले में अब दबंगई की भी शुरुआत हो चुकी है। नियम विरुद्ध टेंडर देने को लेकर दबंग ठेकेदारों ने एक प्रशासक को घर पर ही न सिर्फ घेर लिया, बल्कि धमकाया भी। हालाँकि प्रशासक का मनोबल नहीं टूटा है, वह दबाव में अनैतिक कार्य करने को तैयार नहीं है।

सरकार ने टेंडर प्रक्रिया को ऑन लाइन कर दिया है। इच्छुक ठेकेदार ऑन लाइन टेंडर भरते हैं, जिन्हें नीयत तिथि पर खोला जाता है। सब कुछ सही हो, तो ऑन लाइन प्रक्रिया होने के कारण स्वतः ही तय हो जाता है कि संबंधित टेंडर किस ठेकेदार को जायेगा, इसके बावजूद दबंग ठेकेदारों द्वारा नियम के विरुद्ध टेंडर देने को लेकर ईओ को धमकाया जा रहा है। बता दें कि नगर निकायों ने टेंडर आमंत्रित किये हैं, जिन्हें खोलने की प्रक्रिया चल रही थी।

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी के प्रशासक व अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम हैं, उन्हें शुक्रवार सुबह तीन-चार दबंग ठेकेदारों ने घर पर ही घेर लिया और नियम के विरुद्ध उन्हें टेंडर देने का दबाव बनाया, साथ ही धमकी दी कि उन्हें टेंडर नहीं मिला, तो अंजाम बुरा होगा। हालाँकि दबंग ठेकेदारों की धमकी का प्रशासक व ईओ शिवलाल राम पर कोई असर नहीं है, वे नियम विरुद्ध कार्य न करने की ही बात कह रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply