मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाये जा रहे “विद्युत् चोरी रोको अभियान” को धक्का लग सकता है। एक दबंग नेता ने विभाग के बड़े अफसर को जान से मारने की धमकी दी है। डरे-सहमे अफसर ने पुलिस व प्रशासन के शीर्ष अफसरों को अवगत करा दिया है।
विद्युत् वितरण उपखंड- बिसौली (बदायूं) के उपखंड अधिकारी वी.के.आर्य ने शीर्ष अफसरों को लिखे पत्र में कहा है कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां में “विद्युत् चोरी रोको अभियान” के तहत रामप्रसाद अस्पताल नर्सिंग होम सहित कुल पांच स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसका मुकदमा थाना जरीफनगर में दर्ज करा दिया गया है।
रामप्रसाद अस्पताल नर्सिंग होम के विरुद्ध की गई कार्रवाई को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऋषिपाल सिंह यादव ने उन्हें 8 फरवरी को फोन किया और गालियाँ देते हुए कहा कि “तू अपने बाप की औलाद है, तो दुबारा दहगवां आकर दिखाना, तेरे चूतडों पर इतनी गोलियां मारूंगा कि साले छेद गिन नहीं पायेगा, तुमने मेरे भाई के अस्पताल पर एफआईआर लिखाई है, मैं तुझे जान से मार कर ही दम लूँगा।”
डरे-सहमे उपखंड अधिकारी वी.के.आर्य ने तहसील व जिला स्तरीय स्तरीय पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिख कर पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है, साथ ही हत्या की आशंका जताते हुए उन्होंने चिंता व्यक्त की है।