शराब कारोबारियों का अपना तंत्र है, जो हर नियम-कानून से स्वयं को ऊपर समझता है। कारिंदे खुलेआम गुंडई करते हैं, लेकिन एक कथित मैनेजर तेजतर्रार एसओ अजय कुमार यादव के निशाने पर आ गया, तो आज उसे जेल भेज दिया गया। घटना की व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है।
बताते हैं कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नबादा में स्थित शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन राजबहादुर को सतेन्द्र नाम का कथित मैनेजर धमका रहा था। राजबहादुर ने गुंडई और दबंगई दिखाने से मना किया, तो सतेन्द्र ने तमंचा निकाल कर राजबहादुर के सीने पर रख दिया, जिससे राजबहादुर के होश उड़ गये।
खुलेआम गुंडई करने वाला सतेन्द्र पुलिस ने तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों का कहना है कि एसओ अजय कुमार यादव पर नेताओं और अफसरों के माध्यम से सतेन्द्र को छोड़ने का दबाव बनाया गया, लेकिन तमंचा लहरा कर खुलेआम गुंडई करने वाले सतेन्द्र को एसओ ने छोड़ने से मना कर दिया। सतेन्द्र आज न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।