बदायूं में ठेकेदार और बाबू इस हद तक हावी हो गये हैं कि उनके गलत निर्णय पर भी अफसर मौन हो जाते हैं। गलत तरीके से बनाई जा रही एक सड़क को लेकर एक युवा लगातार गुहार लगा रहा है, लेकिन अफसर उसकी सुनने तक को तैयार नहीं है।
बदायूं की इंद्रापुरम कॉलोनी में रहने वाले आशुतोष वाजपेई का कहना है कि उसकी गली के आगे वाली सड़क ऊंची कर दी गई है, जिससे गली में जलभराव की समस्या होने लगी है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण गली में जगह-जगह गंदा पानी जमा होने लगा है, जिससे भीषण गर्मी के मौसम में संक्रामक बीमारियाँ तक फैल सकती हैं।
उक्त समस्या को लेकर परेशान युवा डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुका है, लेकिन अभी तक मौके पर कोई जाँच भी करने नहीं पहुंचा है, जिससे मोहल्ले के लोगों में रोष व्याप्त है। परेशान युवा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री से समस्या का समाधान करने की मांग की है।