अर्चना
टिहरी: नरेंद्र नगर में 11वीं राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य युवा वक्ता के रूप में पहुंचे उत्तराखंड के नवपर्वतक, स्कूल इनोवेशन क्लब इंडिया के फाउंडर और विज्ञान के क्षेत्र में भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके जतिन सिंह चौहान ने राज्य के 13 जिलों से चयनित हुए बाल वैज्ञानिकों को संबोधित किया।
जतिन सिंह चौहान ने कहा कि आप सभी लोग आने वाले विकसित भारत के निर्माणकर्ता हो, आपके द्वारा ही आने वाले स्वर्णिम भारत का निर्माण होगा, इसलिये आज की आधुनिकता के साथ अपने नैतिक विचारों को न भूलें, आप केवल विज्ञान के क्षेत्र में रह कर समाज को नहीं बदल सकते, आप हर क्षेत्र में एक नव-परिवर्तन करके समाज और दुनिया को बदल सकते हैं, वो खेल का क्षेत्र हो, शिक्षा का हो या, सामाजिक सुधार का, उन्होंने कहा कि अपने कल को बेहतरीन करने के लिए अपने आज को दें, जीवन में कभी हार और जीत के बारे में न सोचें, याद रखें कि जीत ही केवल हमारे जीवन का हिस्सा नहीं है, उन्होंने कहा की इंस्पायर अवॉर्ड कोई प्रतियोगिता नहीं, यह एक सोच है, जो एपीजे अब्दुल कलाम की सोच को जीवित रखती है।
इससे पहले राज्य के नोडल अधिकारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष और एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक के द्वारा जतिन सिंह चौहान को विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी से राष्टीय स्तर के लिए चयनित बच्चों के साथ जतिन सिंह चौहान के द्वारा भविष्य की तैयारियों को लेकर बात की गई, उन्हें बताया गया कि किस तरह से उन्हें राष्टीय स्तर के लिए अपनी तैयारियां करनी हैं, इस अवसर पर मुख्य नोडल अधिकारी उत्तराखंड डॉ. अवनीश उनियाल, एससीईआरटी संयुक्त निदेशक, मुख्य नोडल अधिकारी टेहरी गढ़वाल ए. एन. दुबे , प्रताप टीएनआई इंस्टीट्यूट के कार्यकारी अधिकारी दिलीप सिंह के साथ विभिन्न जिलों के नोडल अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)