बदायूं जिले में दबंगों का दुस्साहस हर दिन बढ़ रहा है। रास्ता कब्जाने से मना करने पर दबंगों ने मिटटी का तेल डाल कर युवती में दिनदहाड़े आग लगा दी, वहीं बच्चों के विवाद में एक वर्ष की बच्ची पर तेजाब डाल दिया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पहली घटना मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव गिधौल की है, यहाँ दबंग रास्ता कब्जा रहे थे। आपत्ति करने पर दबंगों ने मनसुखी पुत्री चन्द्रपाल पर मिटटी का तेल डाल दिया और फिर उसमें दिनदहाड़े आग लगा दी। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर दबंग आसानी से फरार हो गये। युवती को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर उपचार में जुटे हुए हैं, लेकिन घायल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दूसरी घटना कस्बा उझानी के मोहल्ला गंजशहीदा की है, यहाँ छोटे-छोटे बच्चों में झगड़ा हो गया था, इसी बात को लेकर दरिंदे पड़ोसी ने गुड्डू की दो वर्ष की मासूम बच्ची अंजलि के ऊपर तेजाब डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई है। घायल बच्ची का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, इस प्रकरण में डॉक्टर ने बताया कि बच्ची पर तेजाब नहीं, बल्कि खौलता हुआ पानी डाला गया है, इस प्रकरण में भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)