बदायूं में आज पहली बार ऐसी अनुभूति हुई कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई। उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम समन्वय एवं सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जब बदायूं पहुंचे, तो भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित नजर आये, वहीं अफसर सहमे से दिखे। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने खुल कर्मचारियों व अफसरों की शिकायतें कीं, तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके सम्मान से समझौता नहीं किया जायेगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य का जिले की सीमा पर ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। काफिला लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचा, तो स्वामी प्रसाद मौर्य को विधिवत गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने जिला अध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र कुमार शाक्य “पप्पू”, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू”, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, विश्वजीत गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य, अजीत वैश्य, अशोक भारती, राजेश्वर सिंह पटेल “बेबी’, रविन्द्र पाल सिंह, जयदेवी शास्त्री एवं विमलेश चौहान से मुलाकात की, इस दौरान पदाधिकारियों विकास भवन और कलेक्ट्रेट के कई कुख्यात बाबुओं, इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के साथ कई बड़े अफसरों की भ्रष्टाचार, मनमानी और लापरवाही को लेकर शिकायतें कीं, तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी को आश्वस्त किया कि कोई कितना भी बड़ा अफसर हो, उसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सम्मान से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जायेगी।
स्वामी प्रसाद मौर्य का गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी अनीता श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने भी स्वागत किया एवं औपचारिक भेंट की। यहाँ बता दें कि 29 जून गुरुवार को विकास भवन स्थित सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, साथ ही अपरान्ह 1: 30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)