बदायूं की सदर कोतवाली में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी को बेरहमी से पीटने वाले कोतवाल लोकेन्द्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। जालंधरी सराय में रविवार की देर रात मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में हुए संघर्ष में स्वाले चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। कोतवाल लोकेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उल्टा कर स्वाले के गुप्तांगों पर बेरहमी से डंडे बरसाये गये थे। मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात गौतम संदेश ने ही उठाई थी।
कोतवाल ने स्वाले चौधरी के साथ ऐसा कुकृत्य किया, जैसे वे तानाशाह हों। कोतवाल ने एक सिपाही से स्वाले को पकड़वाया। सिपाही ने स्वाले को झुका कर कंधों की जगह पकड़ कर दबोच लिया और फिर कोतवाल ने दरिंदगी की हद पार करते हुए स्वयं स्वाले के गुप्तांगों पर डंडे बरसाये। स्वाले की चीखों से कोतवाली की दीवारें झन्ना गई थीं, वहां मौजूद लोग सहम गये थे, लेकिन बेरहम कोतवाल पर कोई असर नहीं हुआ। स्वाले को पीटते हुए किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया, जिससे पुलिस का दरिंदगी वाला चेहरा समाज के सामने आ गया और पुलिस की एक बार फिर फजीहत हो गई। मानवाधिकार के उल्लंघन को लेकर गौतम संदेश ने खबर को प्रकाशित किया था, जिसे शीर्ष अफसरों ने संज्ञान में लेते हुए कोतवाल को निलंबित कर दिया, लेकिन स्वाले को दबोचने वाले सिपाही के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उक्त प्रकरण के संबंध में सूत्रों का यह भी कहना है कि स्वाले चौधरी के साथ समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रांतीय सचिव मोतशाम सिद्दीकी भी गये थे, जिन्हें देखते ही कोतवाल ने दोनों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया, पुलिस कर्मियों ने दोनों के मोबाइल जमा कराने शुरू किये, तभी मित्रता निभाते हुए वेदप्रकाश गुप्ता नाम के सब-इंस्पेक्टर ने मोतशाम सिद्दीकी को भगा दिया, लेकिन मोतशाम का मोबाइल कोतवाली में ही जमा है। जालंधरी सराय कांड में स्वाले चौधरी सहित 13 लोगों को जेल भेज दिया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के गुप्तांगों पर कोतवाल ने बरसाये डंडे
जालंधरी सराय में बवाल, गोलीबारी, हाईवे जाम कर की बसों में तोड़-फोड़
स्वाले चौधरी की पिटाई का दृश्य देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें