नई दिल्ली स्थित जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी दुर्दांत छात्र उमर खालिद और उसके साथियों ने अभी कुछ देर पहले मंगलवार रात में दिल्ली पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने 9 फरवरी को जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारे लगाए थे। 10 दिन से फरार चल रहे उमर और उसके साथी रविवार रात जेएनयू कैंपस में दिखायी दिए। दिल्ली पुलिस ने 21 फरवरी को आरोपियों से कहा था कि वे समर्पण कर दें, साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों को बुधवार को पुलिस के सामने समर्पण करने के लिए कहा था।
आरोपी उमर, अनिर्बान और आशुतोष आदि मंगलवार रात में कैंपस से बाहर निकले और दिल्ली पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस आरोपियों को वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में ले गई है, जहाँ से आरोपी बुधवार को न्यायालय ले जाये जायेंगे।