सुनंदा पुष्कर की मृत्यु के चर्चित प्रकरण में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने जाँच के उपरान्त सुनंदा की मृत्यु को हत्या माना है और अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी. एस. बस्सी ने खुलासा किया कि सुनंदा पुष्कर की हत्या की गई थी। सुनंदा के शरीर में जहर का मिलना ही हत्या का प्रमाण है। इस पर शशि थरूर ने कहा कि इसमें किसी तरह की कोई साजिश नहीं रची गई है, साथ ही कहा कि वह जांच में पुलिस की मदद करने को तैयार हैं। दूसरी ओर भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने शशि थरूर को झूठा इंसान कहा है।
उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक होटल में सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय हालात में मृत्यु हो गई थी। मृत्यु को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। पीएम के दौरान विसरा प्रिजर्व किया गया था, जिसकी एम्स के तीन डॉक्टरों ने जांच की और जाँच में पाया कि सुनंदा के शरीर में जहर था। इस घटना के समय शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच चल रहा प्रेम प्रसंग भी बहुत उछला था।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
शशि थरूर की चर्चित पत्नी सुनंदा मृत पाई गईं