महागठबंधन से टिकट चाहते थे वरुण, हार को देख कर बौखला गये हैं: धर्मेन्द्र

विवादित बयान देने के लिए कुख्यात वरुण गांधी को सांसद धर्मेन्द्र यादव ने करारा जवाब दिया है। धर्मेन्द्र यादव ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि वरुण गांधी महागठबंधन से टिकट चाहते थे, अब हार को देख कर बौखला गये हैं।

सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका गांधी और अपनी माँ के लिए प्रचार करते समय वरुण गांधी ने रविवार को समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा था कि जो लोग 15-20 साल पहले सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे, आज ये 5-5 करोड़ की गाड़ियों मे चल रहे हैं, ये पब्लिक का पैसा है, इनके दादा का पैसा नहीं है।

वरुण गांधी के बयान पर धर्मेन्द्र यादव ने फेसबुक और ट्वीटर पर करारा जवाब दिया है। लिखा है कि “सैफई वाले हल चलाना भी जानते हैं और हुकूमत चलाना भी जानते हैं। परंतु वरुण गांधी जैसे लोग जो हमेशा से दलित, वंचित, पिछड़े, शोषित समाज से दुर्भावना रखते आए हैं, वे सामंतशाही सोच के पक्षधर ही रहेंगे। अभी कुछ दिन पहले तक महागठबंधन से टिकट की जुगत में थे,अब साक्षात हार को देखकर बौखला गये हैं।”

धर्मेन्द्र यादव के दावे में दम इसलिए नजर आ रहा है कि वरुण गांधी केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी की अपरोक्ष रूप से निरंतर आलोचना करते रहे हैं, वे नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं, ऐसे में संभव है कि वे महागठबंधन की ओर टिकट के लिए गये हों, इस पर वरुण गांधी का अभी तक जवाब नहीं आया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply