बदायूं जिले के लोगों के लिए सुझाव है कि शनिवार से सोमवार के बीच में कांवड़ यात्रा वाले मार्गों पर जाने से बचें। कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। बाइक और साईकिल तक नहीं निकलने दी जायेगी।
उक्त सुझाव अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल यादव ने दिया है। उन्होंने बताया कि बरेली मार्ग, अलापुर मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे, इन मार्गों को जोड़ने वाले प्रत्येक संपर्क मार्ग पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। विशेष जवान भी तैनात रहेंगे और किसी भी संदिग्ध की कभी भी तलाशी ली जा सकती है।
उन्होंने कहा कि असुविधा से बचने के लिए शनिवार, रविवार और सोमवार को इन मार्गों की ओर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि इन मार्गों के किनारे, अथवा शहर में सड़क किनारे बाइक, कार आदि खड़ी न करें, इन दिनों में कांवड़ियों की संख्या ज्यादा रहेगी, इसलिए नियमों का कड़ाई से पालन करें, वरना कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। यहाँ बता दें कि कछला स्थित भागरथी के तट पर जल भरने के लिए आसपास के कई जिलों के भक्त बड़ी संख्या में आते हैं, जिससे सड़क पर सिर्फ कांवड़ लाने वाले भक्त ही नजर आते हैं।