… स्टिंग तो विशुद्ध ब्लैकमेलिंग है: शंभुनाथ शुक्ल

… स्टिंग तो विशुद्ध ब्लैकमेलिंग है: शंभुनाथ शुक्ल
लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व संपादक शंभुनाथ शुक्ल
लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व संपादक शंभुनाथ शुक्ल

लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व संपादक शंभुनाथ शुक्ल ने आज अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें में उन्होंने हरीश रावत को ईमानदार व्यक्ति करार दिया है, साथ ही स्टिंग को विशुद्ध ब्लैकमेलिंग बताया है, उनकी यह पोस्ट राजनीति व पत्रकारिता जगत में चर्चा का विषय बन गई है। उनकी पोस्ट निम्नलिखित है …

“हरीश रावत को हड़बड़ी जरूर रहती है, पर मेरा मानना है कि वे कांग्रेस में रहते हुए भी ईमानदार राजनेता हैं, वे मुख्यमंत्री बनने और बने रहने के लिए हड़बड़ी में अपना पक्ष कमजोर कर लेते हैं। मगर, इसमें कोई शक नहीं कि वे उत्तराखंड में एनडी तिवारी, भुवन चंद्र खंडूरी और भगत सिंह कोश्यिारी की तरह ही ईमानदार हैं। अब यह अलग बात है कि सत्ता पर बने रहने के लिए वे ऐसे लोगों की भी चापलूसी करते हैं, जिनकी छवि दागदार है, वे अपना दमखम दिखायें तो इसमें कोई शक नहीं कि वे अगली बार भी उत्तराखंड के सीएम बनेंगे, क्योंकि अभी उनके सामने कोई दमदार नेता है नहीं। बाकी नैनीताल हाईकोर्ट के सारे फैसले उसके जजों की अपनी समझ से ही होते हैं। और जजों की समझ जनता की समझ से बेहतर होती है। अब नौ बागी तो न इधर के रहे न उधर के। अब वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते रहें। और रह गया स्टिंग, तो स्टिंग तो विशुद्ध ब्लैकमेलिंग है।”

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

उमेश शर्मा ने बागी विधायकों के लिए क्यूं किया स्टिंग?

Leave a Reply