उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ग्राम्य विकास विभाग के राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव के कार्य से प्रभावित होकर उनके अधिकार बढ़ा दिए हैं। प्रमुख सचिव दीपक त्रिवेदी के निर्देश पर विभाग के संयुक्त सचिव प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने शासनादेश जारी कर दिया है।
शासनादेश के अनुसार ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित प्रत्येक पत्रावली राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी। विकास खंड कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्रावली से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक के चिन्हित संदर्भों पर निर्णय लेने का अधिकार राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव को दे दिया गया है।