जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ब्रजेश यादव ने सहसवान विधान सभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं से कल होने वाली बैठक में पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव की तैयारियों को लेकर होने वाली यह बैठक अहम है,जिसमें सभी कार्यकर्ता भाग लें।
समाजवादी पार्टी ने शाहजहांपुर के एमएलसी अमित यादव और हरदोई के एमएलसी मिस्वाहउद्दीन को बदायूं जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया है। ब्रजेश यादव ने बताया कि कल सहसवान विधान क्षेत्र में प्रभारीगण बैठक करेंगे। बैठक इस्लामनगर में आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी कार्यकर्ता भाग लें। उन्होंने बताया कि बैठक राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव भी उपस्थित रहेंगे।
उधर शेखूपुर विधान सभा की सपा कार्यालय गांधीनगर बदायूं पर समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद बनवारी सिंह यादव व संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया। बैठक में उपस्थित नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अमित यादव व मिस्बाहउद्दीन ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्रान्तीय निर्देश पर प्रत्येक जिले की हर विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिये गये हैं, हमें बदायूं जनपद की सभी छः विधान सभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने आगे कि विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी बूथ कमेटी पूरी तरह से सक्रिय है अथवा नहीं। निष्क्रिय पदाधिकारियों को बूथ कमेटी से हटाकर सक्रिय तथा युवा कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी में स्थान अवश्य दिया जाये, जिससे उनकी सक्रियता तथा संघर्ष के आधार पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी जीते तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पुनः उत्तर प्रदेश में बहुमत की सरकार बनायें।
शेखूपुर के विधायक आशीष यादव ने कहा कि शेखूपुर विधान सभा की बूथ कमेटी में युवा तथा संघर्षशील कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाज के हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनायें चलाई हैं, जिससे हर व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। तथा पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है। भविष्य में होने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पुनः बहुमत की सरकार प्रदेश में स्थापित करेंगे।
अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद बनवारी सिंह यादव ने कहा कि बदायूं जनपद सदैव समाजवादियों का जिला रहा है, तथा संघर्ष की घड़ी में बदायूं की जुझारू व संघर्षशील जनता ने सदैव समाजवादी पार्टी का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि संगठन ही सरकार की रीढ़ होती है, तथा समाजवादी पार्टी का संगठन अन्य पार्टियों की अपेक्षा बहुत अधिक मजबूत है,जिससे आने वाले समय में इन्ही संघर्षशील कार्यकर्ताओं के बलबूते बदायूं जनपद की समस्त विधान सभा सीटें समाजवादी पार्टी के ही प्रत्याशी जीतेंगे।
बैठक में जिला महासचिव सुरेशपाल सिंह चौहान, आस मोहम्मद खां, गुलफाम सिंह यादव, बलवीर सिंह यादव, अशोक यादव, राजू यादव, खालिद रजा, मो. जावेद, कृष्णपाल सिंह गुरू, राकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, देवेन्द्र यादव, मुख्त्यार कुरैशी, अहमद परवेज, सर्वेश कुमार, जागन सिंह, रहीस मियां, नासिर कुरैशी, राजपाल यादव, धूम सिंह, अर्जुन सिंह पाल, मो. रफीक, रामवीर कश्यप, महावीर सिंह, सहदेव सिंह, रामेश्वर दयाल, मीर खां, अनोखे, मरगूब, श्रीपाल सिंह, नन्हू यादव, स्वालीन, डा. शकील, लाल मो. अंसारी, फीरोज खां, ठा. कल्लू सिंह, मो. जफर, ठा. लल्लूसिंह, हरभान सिंह, जबर सिंह, पप्पू यादव, अजयपाल, रामप्रवेश, मन्तोष यादव, मुन्नालाल गुप्ता, विनोद यादव, सतेन्द्र साहू, अनिल साहू, आदेश, प्रवेश, हंसाराज यादव, पुरूषोत्तम शर्मा, प्रेमनरायन राजपूत, राजेन्द्र यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
भीड़ जुटाने में अव्वल रहे डीसीबी के युवा चेयरमैन ब्रजेश यादव