बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल के प्रांगण में बच्चों में निहित खेल प्रतिभा को परखने एवं तराशने के उददेश्य से अन्तर्सदनीय खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। हर्डल रेस, शटल रेस, रिले रेसों की श्रृंखला के साथ लांग जम्प, शार्ट जम्प, शार्ट-पुट थ्रो, डिसकस थ्रो सहित अन्य तमाम प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
स्पोर्टस डे को लेकर बच्चे पहले से ही बेहद उत्साहित थे। सभी प्रतियोगी बच्चे अपने-अपने हाउस को जीत दिलाने के लिये जी तोड़ मेहनत कर रहे थे। प्रधानाचार्या वन्दना सक्सेना ने खेलों का महत्व बताते हुये बच्चों से खेल में आगे रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, ईशान मेंहदीरत्ता एवं अनीता धमीजा तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। स्पोर्टस डे को सफल बनाने में लीप स्टार्ट टीम के सदस्य अमित कुमार, अब्दुल मलिक खाँन, शौकत अहमद, रवि प्रकाश, स्वदेश राज एवं कुमारी रिजवाना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
ब्लूमिंगडेल के उत्साहित बच्चों ने दिया नारा, जल है, तो कल है