बदायूं जिले के समाजवादी पार्टी के आम कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता के भी चेहरे रविवार को खिल उठे। कई जगह तो लोग एक-दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई दिए।
जी हाँ, हरप्रसाद सिंह पटेल द्वारा रविवार को समाजवादी पार्टी छोड़ दी गई, यह बात जैसे ही सार्वजनिक हुई, वैसे ही सपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी हर्ष व्यक्त करने लगी, क्योंकि जनाधार विहीन हरप्रसाद सिंह पटेल ने सपा पर कब्जा कर लिया था, जिससे सपा कार्यकर्ता और आम जनता बेहद नाराज थे। बताते हैं कि सपा के कार्यक्रमों में हरप्रसाद सिंह पटेल मंच पर स्वतः ही विराजमान हो जाते थे और फिर बसपा की विचारधारा का भाषण देकर आम जनता को और नाराज करते थे, इसके अलावा हरप्रसाद सिंह पटेल और उनका लड़का तीर्थेन्द्र पटेल सांसद धर्मेन्द्र यादव के आने पर घेरे रहते थे, आम जनता को मिलने में मुश्किलें पैदा करते थे, इसलिए सपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी एक-दूसरे को बधाई देती नजर आ रही है।
यहाँ यह भी बता दें कि हरप्रसाद सिंह पटेल भाजपा के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें इन्हें अँगुलियों पर गिनने लायक वोट मिले थे, इसी तरह पिछले चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पुत्र बहू चुनाव लड़ी, जो बुरी तरह हार गई। यह भी बता दें कि दातागंज तिराहे पर स्थित प्राचीन तालाब चंदोखर हरप्रसाद सिंह पटेल ने ही कब्जाया है, जिसको लेकर सांसद धर्मेन्द्र यादव की भी छवि खराब होते-होते रह गई थी, उस समय लोग यहाँ तक कहने लगे थे कि तालाब में सांसद का भी हिस्सा है, जबकि सांसद का कोई मतलब नहीं था, वे हरप्रसाद सिंह पटेल के कारण मौन रहे थे, इसलिए अब आम आदमी खुशी मना रहा है, जिससे सपा की छवि में बड़ा सुधार होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
सपा नेता हर प्रसाद पटेल ने अब कब्जाई गुरु कुल की जमीन
अब सिर्फ चमत्कार, या मुख्यमंत्री ही बचा सकते हैं तालाब
खसरे में भी दर्ज है माफियाओं द्वारा कब्जाया जा रहा तालाब