युवाओं को स्वीकार नहीं है शिवपाल का नेतृत्व, त्याग पत्र दिए

युवाओं को स्वीकार नहीं है शिवपाल का नेतृत्व, त्याग पत्र दिए
अपने पदों से त्याग पत्र देने की घोषणा करते युवजन सभा के नेता।
अपने पदों से त्याग पत्र देने की घोषणा करते युवजन सभा के नेता।

उत्तर प्रदेश का युवा वर्ग शिवपाल सिंह यादव का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नजर नहीं आ रहा। अखिलेश यादव के पक्ष में युवा खुल कर सामने आ गये हैं और लगातार त्याग पत्र दे रहे हैं। बदायूं में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने मंगलवार को पद से त्याग पत्र दे दिया, इसी तरह आज समाजवादी युवजन सभा के प्रांतीय सचिव नवनीत कुमार गुप्ता “शोंटू”, जिलाध्यक्ष वसीम अहमद अंसारी, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजू यादव और लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरोत्तम यादव ने अपनी टीम के साथ त्याग पत्र दे दिया।

बदायूं में बैठक करने के बाद सामूहिक रूप से निर्णय लेते हुए समाजवादी युवजन सभा के प्रांतीय सचिव नवनीत कुमार “शोंटू” और जिलाध्यक्ष वसीम अहमद अंसारी ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को त्याग पत्र भेज दिए। पत्र में लिखा है कि पार्टी में चल रहे घटनाक्रम से वे दुखी हैं और उनके आदर्श अखिलेश यादव हैं। अखिलेश यादव के सम्मान व ब्रजेश यादव के निष्कासन के विरोध में वे त्याग पत्र दे रहे हैं। इनके अलावा समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजू यादव व लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरोत्तम यादव ने भी अपने पदों से त्याग पत्र दे दिए।

संबंधित खबर व लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

मुलायम के सहारे अमर सिंह समाजवादी पार्टी पर फिर सवार

अखिलेश को जनभावनाओं के अनुरूप लेना चाहिए निर्णय

मुलायम का अमर सिंह ने हद से ज्यादा दोहन किया

शिवपाल ने काटे अखिलेश के हाथ, करीबी पार्टी से निष्कासित

Leave a Reply