सपा से गठबंधन को राजबब्बर ने बताया अफवाह, चुनाव में जुटने का निर्देश

प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के रास्ते बंद हो चुके हैं, क्योंकि कांग्रेस की शर्तों को सपा मानने को तैयार नहीं है। गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर भी अब विराम लग जायेगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने भी गठबंधन की चर्चाओं को विपक्ष द्वारा उड़ाई गई अफवाह करार दिया है।

राजबब्बर ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा है कि गठबंधन को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही बातें सिर्फ अफवाह है। गठबंधन को लेकर किसी से कोई बात नहीं हो रही है, यह सब राहुल गांधी की सफल मीटिंग से हताश होकर विपक्ष भ्रामक खबरें फैला रहा है। कार्यकर्ता भ्रामक खबरों को दरकिनार कर पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जायें, ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर द्वारा कार्यकर्ताओं को दिए गये इस संदेश के बाद माना जा रहा है कि गठबंधन के रास्ते पूरी तरह बंद हो चुके हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस की शर्तें मानने को सपा तैयार नहीं है, साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी गठबंधन नहीं चाहते हैं।

संबंधित लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

गठबंधन की चर्चा से ही होने लगा है समाजवादी पार्टी को नुकसान

Leave a Reply