बदायूं जिले की समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव सहित पांच लोगों के विरुद्ध न्यायालय ने वारंट जारी कर दिए हैं। न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 5 अगस्त निर्धारित की है।
बताते हैं कि कस्बा बिल्सी निवासी विनय कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने जमीन संबंधी प्रकरण में सर्वेश यादव, अवधेश यादव, प्रवीन कुमार और सौरभ पाराशरी के विरुद्ध थाना बिल्सी में 10 जुलाई 2013 को धारा- 420, 467, 504 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में पुलिस ने 25 अप्रैल 2014 को मुकदमा निरस्त कर दिया, जिस पर वादी विनय ने न्यायालय में आपत्ति दायर कर दी।
वादी के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने आरोपियों को 3 अप्रैल 2016 को तलब कर लिया, लेकिन आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए, इस पर न्यायालय ने आज वारंट जारी कर दिया। अगली सुनवाई 5 अगस्त 2016 को होगी। बता दें कि सर्वेश यादव समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हैं।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक