सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के सहारे चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी आम सहमति के आधार पर चुनाव लड़ायेगी, लेकिन आम सहमति न बन पाने की स्थिति में पार्टी किसी व्यक्ति को चुनाव लड़ने से रोकेगी भी नहीं और न ही प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। उक्त निर्देश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिए हैं।
प्रदेश के जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों और महासचिवों के नाम जारी पत्र में प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जिला पंचायत तथा क्षेत्र समितियों के सदस्यों चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा गठित कमेटी प्रयास करेगी कि किसी एक प्रत्याशी को आम सहमति से चुनाव लड़ाया जाये, परंतु इसके लिए न तो कोई आवेदन मांगे जायेंगे और न ही फीस जमा कराई जायेगी। जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी के प्रत्याशियों के नामों की कोई अधिकृत घोषणा नहीं की जायेगी। यदि आम सहमति से किसी एक कार्यकर्ता का नाम तय न हो, तो उस दशा में किसी को चुनाव लड़ने से रोका न जायेगा।