सहसवान में नहीं होगी नूरा-कुश्ती, भदोही और बलिया में भी चला अखिलेश का डंडा

सहसवान में नहीं होगी नूरा-कुश्ती, भदोही और बलिया में भी चला अखिलेश का डंडा
नूरउद्दीन

समाजवादी पार्टी ने अनुशासनहीनता के प्रति सख्त रूख अपनाया है। पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जनपद भदोही के विधान सभा क्षेत्र ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ने, पार्टी के निर्देशों की अवहेलना तथा अनुशासनहीन आचरण के कारण समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से अनुशासनहीनता तथा पार्टी के निर्देशों के विपरीत विधान सभा चुनाव में विद्रोही प्रत्याशी बने विधान सभा क्षेत्र बांसडीह, जनपद बलिया के नीरज सिंह ‘गुड्डू‘ पूर्व विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष बांसडीह को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी विरोधी कार्य करने पर शारदा प्रसाद बिन्द पूर्व विधायक ग्राम कासियापुर पोस्ट पाली ज्ञानपुर जनपद भदोही को समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिये निष्कासित किया गया है।

नूरउद्दीन जिला सचिव समाजवादी पार्टी/अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सहसवान बदायूं को पार्टी विरोधी कार्य करने पर समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। जमाल आलम पूर्व जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बलिया, भीम यादव, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष बलिया, शशिकांत सिंह, जिला महासचिव बलिया, राजकुमार पांडेय, नगर अध्यक्ष बलिया, उमाशंकर चौधरी, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष फेफना बलिया, तथा शमीम उर्फ भोला विधान सभा महासचिव, फेफना बलिया, इन सभी को पार्टी विरोधी कार्य और अनुशासनहीनता करने पर समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक 

असली रंग में आये चेयरमैन नूरुद्दीन, सपा-कांग्रेस गठबंधन का लाभ लेने में जुटे

सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करने वाले नूरुद्दीन की क्षेत्र में फजीहत

सपा का झंडा लगाने वाले अध्यक्ष ने स्वयं को बताया निर्दलीय

Leave a Reply