बदायूं जिले में स्थानीय नगर निकाय के चुनाव में प्रचार के दौरान चेयरमैन बनने पर जानवर कटवाने और पुलिस का गिरेबान पकड़ कर छुड़ाने का वादा करने वाले सपा नेता पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। गौतम संदेश में आपत्तिजनक भाषण देने की खबर प्रकाशित होने के बाद तेजतर्रार एडीजी एवं तेजतर्रार एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिस सपा नेता के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है, साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पूर्व बसपा विधायक और भाई के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत इस्लामनगर में समाजवादी पार्टी ने जायदा खान को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व चेयरमैन वाहिद खान की बहन हैं, वे ही पूरा चुनाव संभाल रहे हैं। इस्लामनगर के मोहल्ला कुरेशियान में पांच दिन पूर्व मुस्लिम वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए वाहिद खान ने कहा था कि उनकी बहन नाम की चेयरमैन होगी, काम वे ही करेंगे। वाहिद खान ने यह भी कहा था कि चेयरमैन बनने के बाद सड़कें बनवानी हैं, दवा दिलवानी है, बच्चों की फीस माफ करानी है, इसके अलावा विकास के अन्य तमाम दावों और वादों के साथ उन्होंने कहा था कि चेयरमैन बनने के बाद काले जानवर कटवाने हैं एवं पुलिस का गिरेबान पकड़ कर छुड़वाना है। आचार संहिता लगी होने के बावजूद पुलिस ने वाहिद खान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की, इस प्रकरण की गौतम संदेश ने गुरूवार को खबर प्रकाशित की, तो बरेली के तेजतर्रार एडीजी और तेजतर्रार एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए, जिस पर आज सब-इंस्पेक्टर चिंतामणि शर्मा ने धारा- 171 (ग), 171 (च) एवं 188 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर इरफान अली द्वारा बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व बसपा विधायक मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन एवं उनके भाई मुसाहिद अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि अभियुक्तों ने बिना अनुमति के नुक्कड़ सभा और रोड शो किया, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। इस्लामनगर से बसपा ने पालिकाध्यक्ष पद के लिए निशात बी. को प्रत्याशी बनाया है, जो मुसाहिद अली की पत्नी हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: हवालात से संदिग्ध को छुड़ा ले गया सपा का छुटभैया नेता
पढ़ें: चेयरमैन बनने पर जानवर कटवाऊंगा, पुलिस को पीट कर छुड़ाऊंगा